जी हाँ, मै एक आम आदमी हूँ..
        जी हाँ, मैं एक आम आदमी हूँ    अब आपको पता चल गया होगा   देख के ताकद मेरे आवाज़ की   अब आपका दिल जल गया होगा         जी हाँ, मैं वो ही आम आदमी हूँ   जो कल तक डरता-सहमता था   हालात पे रोता, रोज मर के जीता था   जिसकी आवाज़ सैकडों बार दबायी गई   और हजारों बार जो छल गया होगा         जी हाँ, मैं वो ही आम आदमी हूँ   आपके घोषणापत्र में  जिसका चेहरा हैं   आपके हर चुनाव में जो एक मोहरा हैं   आज  मैंने भी अपनी एक चाल चली   तो  आपका शतरंज हिल गया होगा         जी हाँ, मैं एक आम आदमी  हूँ   मैं प्रजातंत्र को बनाने वाली प्रजा  हूँ   आप नहीं श्रीमान, मैं यहाँ का राजा हूँ   आज मैंने अपना सिंहासन माँगा हैं   तो आपका अभिमान ढल गया होगा         जी हाँ, मैं एक आम आदमी  हूँ   और मैं जानता हूँ ये देश मेरा हैं   मुझसे ही नवनिर्माण का सबेरा हैं   आप इस सूरज को छुपा नहीं सकते   कोशिश में आपका हाथ जल गया होगा..         जी हाँ, मै एक आम आदमी हूँ    अब आपको पता चल गया होगा..   देख के ताकद मेरे आवाज़ की   अब आपका  दिल  जल गया होगा..               -- बे...