सालगिरह



हर बरस सालगिरह पर यूँ ही हँसते हँसते
हर कोई उम्र में इक साल बढ़ा लेता है
वक़्त एक सेंध लगाता हुआ आहिस्ता से
उम्र के पेड़ से एक शाख चुरा लेता है
वक़्त के अपार इतिहास में झाँको तो ज़रा
कहाँ वर्तमान, कहाँ भूत, कहाँ भविष्य है
उम्र बढ़ती नहीं घटती हैं, हर एक साल के बाद
वक़्त आगे नहीं पीछे की तरफ़ चलता है
वक़्त आज़ाद परिन्दा हैं, ये अमर है
आज तक ये किसी ज़ंजीर से जकड़ा न गया
तर्क और भावनाओं की सब कोशिशें नाकाम रहीं
ये परिन्दा किसी शिकारी से पकड़ा न गया
ज़िन्दगी तो ग़मों की किताब हैं दोस्त
साल के बाद पन्ना जिसका उलट जाता है
पढ़ चुके कितना इसे, बाक़ी बची है कितनी
ऐसा सोचा तो दिल आँखों में सिमट आता है
मौत का ज़िक्र भयानक है, मगर
आज के दिन, उल्टी लटकी हुई तसवीर को
कुछ सीधा करें
फ़िक्र और  अहसास की इक और बुलन्दी छूकर
आओ, कुछ देर तक
माहौल को गंभीर करें..... !!


-- मैंने मूल उर्दू नज़्म का हिंदुस्तानी(हिंदी+उर्दू, बोलचाल की भाषा) में अनुवाद किया है. कवी का नाम तो पता नहीं, लेकिन इतनी खूबसूरत नज़्म लिखने के लिए उन्हें शुक्रिया ज़रूर कहूँगा..

टिप्पण्या

  1. If you provide first two lines in Urdu, I will ask some friends to identify the poet.

    उत्तर द्याहटवा
    प्रत्युत्तरे
    1. First 2 line are as it is ! :) I search on internet by using nagari script, could not found the poem at all.If we convert it into urdu script and then search, probably we may get some result.

      हटवा

टिप्पणी पोस्ट करा

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

निबंध :-- माझे आवडते पक्वान : हलवा

'मर्ढेकरांची कविता' : बेकलाइटी नव्हे, अस्सल !

काही चारोळ्या - १

माउस पाहावे चोरून !

द ग्रीन फ़्लाय