सफ़र


उसकी ख़ानाबदोशी
वो हिज़्र की रातें
सूरज की तपीश
बेदरख़्त वीरानें
उफ़क़ तक फ़ैले
रेत के टीलें..
आहिस्ता आहिस्ता
दीन-ओ-इमाँ की
रटीं बातें जाती रहीं

आँखों में रची-बसी चकाचौंध
टिमटिम चाँदनी में
फ़ना होती रहीं
दिमाग़ी गलियारों से
जज़्बातों का एक-एक पुलिन्दा
राह में गिरता रहा..
वहदत-उल-वजूद की बातें
मिटती रहीं
बुतपरस्ती की चाहतें
बुझती रहीं

और फिर सारी हिकारत
उसके जेहन से जाती रही..

क्या वो पशेमाँ था? जी नहीं
क्या वो हैराँ था?
शायद.... क्या पता? ... शायद....


- नई दिल्ली,
०४-०९-२०१४

टिप्पण्या

  1. दिल्ली भिनायला लागली आहे हे कळतंय :-)

    उत्तर द्याहटवा
    प्रत्युत्तरे
    1. हेहे..
      " ये हकीक़त है के होता है असर बातों में
      तुम भी खुल जाओगे दो-चार मुलाक़ातों में "
      असं ग़ालिब का म्हणाला होता ते लक्षात येतं.. :)

      हटवा

टिप्पणी पोस्ट करा

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

निबंध :-- माझे आवडते पक्वान : हलवा

'मर्ढेकरांची कविता' : बेकलाइटी नव्हे, अस्सल !

काही चारोळ्या - १

माउस पाहावे चोरून !

द ग्रीन फ़्लाय