देव गंधार
तुम जब देव गंधार गाती हो
संसारबंधनों में जकड़ जाती है
फिर से यह विमुक्त आत्मा
तुम्हारे नीरजनयनों के
नीर से भीगे भावुक पल
पुन: लौट आते हैं
और तुम से दूर जाने का
मेरा हर एक प्रयास
तुम्हारे अधरों पर थम जाता है
-संकेत
संसारबंधनों में जकड़ जाती है
फिर से यह विमुक्त आत्मा
तुम्हारे नीरजनयनों के
नीर से भीगे भावुक पल
पुन: लौट आते हैं
और तुम से दूर जाने का
मेरा हर एक प्रयास
तुम्हारे अधरों पर थम जाता है
-संकेत
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा